लखनऊ3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गोसाईंगंज के कपेरा का पुरवा गांव में एक बुजुर्ग महिला की रहस्यमयी मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान जगराना (60) के रूप में हुई है। जगराना शनिवार सुबह 9 बजे किराने का सामान लेने के लिए घर से निकली थी। दोपहर तक जब वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। शाम तक पता न चलने पर परिजनों ने गोसाईंगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
अगले दिन रविवार की सुबह खोजबीन के दौरान महिला का शव गांव के एक बंद पड़े पुराने मकान की बाउंड्री वॉल के पास मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
एसीपी गोसाईंगंज ऋषभ रुणवाल के अनुसार, महिला की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। शव पर चोट, खरोंच या जबरदस्ती के कोई निशान नहीं मिले हैं। मौत के कारण का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।