Homeछत्तीसगढअधिकारी बनकर लाखों की ठगी: सरकारी गाड़ी में गांव पहुंचा, खुद...

अधिकारी बनकर लाखों की ठगी: सरकारी गाड़ी में गांव पहुंचा, खुद को सरकार का एंजेट बताया; PM आवास, पशुपालन योजना के नाम पर वसूले पैसे – Surajpur News


सूरजपुर में एक शातिर ठग ने सरकारी अधिकारी बनकर लाखों की ठगी की। आरोपी सुमित कुमार ने खुद को श्रम विभाग का अधिकृत प्रतिनिधि बताया और प्रधानमंत्री आवास योजना और पशुधन विभाग की योजनाओं में एक लाख से डेढ़ लाख रुपए तक की सब्सिडी का लालच दिया।

.

मामला ओडगी ब्लॉक के चांदनी थाना क्षेत्र के मोहरसोप चौकी का है। ग्रामीण ठग के लालच में आ गए। ठग ने पंचायत भवन में बैठकर सरपंच और पंचों की मौजूदगी में ग्रामीणों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 500 से 1000 रुपए वसूले। उसने कुल 107 फॉर्म भरवाए और 1.07 लाख रुपए जमा किए।

आरोपी सुमित कुमार जिसने गांव वालों से ठगी की।

ऐसे हुआ ठगी का खुलासा

आरोपी ने सरकारी वाहनों जैसा नंबर CG16 CS 0226 की गाड़ी का इस्तेमाल किया। वह कोरिया जिले के टेंगनी गिरजापुर का रहने वाला है। कुछ जागरूक ग्रामीणों ने श्रम विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया। इससे ठग का खुलासा हुआ। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version