Homeस्पोर्ट्सबस 2 विकेट दूर रवींद्र जडेजा, बन जाएंगे CSK के नंबर-1 गेंदबाज,...

बस 2 विकेट दूर रवींद्र जडेजा, बन जाएंगे CSK के नंबर-1 गेंदबाज, ध्वस्त होगा ब्रावो का कीर्तिमान


Image Source : AP
रवींद्र जडेजा

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच टक्कर होने जा रही है। चेन्नई अपने घर में आज छठा मैच खेलने उतरेगी। एमए चिदंबरम स्टेडियम में इस सीजन अब तक 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई की टीम को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। ऐसे में CSK की टीम पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए घरेलू फैंस को लंबे समय बाद जीत का तोहफा देना चाहेगी। चेन्नई ने IPL 2025 में अपने घर में पहली जीत 23 मार्च को हासिल की थी। तब से ही टीम को अपने गढ़ में जीत का इंतजार है।

पंजाब किंग्स के खिलाफ अगर चेन्नई को जीत दर्ज करनी है, तो उसके स्टार खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। इसमें रवींद्र जडेजा भी शामिल हैं, जिन पर गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने की जिम्मेदारी होगी। इस मैच में जडेजा के पास एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त करने का शानदार मौका होगा। जडेजा अगर पंजाब के खिलाफ 2 विकेट चटकाने में सफल होते हैं, तो वह IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे। 

IPL में चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम पर है। ब्रावो ने 116 IPL मैचों की 113 पारियों में 140 विकेट चटकाए हैं। वहीं, रवींद्र जडेजा ने 181 मैचों की 168 पारियों में 139 विकेट झटके हैं। 2 और विकेट लेते ही जडेजा ब्रावो से आगे निकल जाएंगे।

IPL में CSK की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • ड्वेन ब्रावो- 140
  • रवींद्र जडेजा- 139
  • आर अश्विन- 95
  • दीपक चाहर- 76
  • एल्बी मोर्कल- 76
  • शार्दुल ठाकुर- 60

रवींद्र जडेजा ने IPL में भले ही CSK के लिए 139 विकेट झटके हैं, लेकिन ओवरऑफ चेन्नई के लिए 148 विकेट अब तक चटका चुके हैं। ऐसे में उनके पास आज के मैच में CSK की ओर से T20 क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे करने का भी शानदार चांस है। ड्वेन ब्रावो इकलौते CSK के गेंदबाज हैं, जिन्होंने 154 विकेट अपने नाम किए हैं। 

CSK की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • ड्वेन ब्रावो- 154 
  • रवींद्र जडेजा- 148
  • आर अश्विन- 125
  • एल्बी मोर्कल- 91
  • दीपक चाहर- 76

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version