ऑटोमेटेड ड्राइविंग सेंटर के बाहर खड़ी फाजिल्का विजिलेंस टीम।
फाजिल्का विजिलेंस टीम ने अबोहर के अनाज मंडी स्थित ऑटोमेटेड ड्राइविंग सेंटर पर छापेमारी की। टीम को शिकायत मिली थी कि यहां बिना ड्राइविंग टेस्ट के ही लाइसेंस बनाए जा रहे हैं। जांच के लिए सेंटर का पूरा रिकॉर्ड अपने साथ ले गए।
.
विजिलेंस अधिकारी चंद्रशेखर की अगुआई में टीम ने सेंटर में घंटों जांच की। इस दौरान कर्मचारियों के मोबाइल जब्त किए गए और सभी कमरों की तलाशी ली गई। सूत्रों के मुताबिक, जिस व्यक्ति पर भ्रष्टाचार का मुख्य आरोप था, वह जांच के दौरान सेंटर पर मौजूद नहीं था। शिकायत में तहसील के कुछ कर्मचारियों और दलालों की मिलीभगत का भी जिक्र था।
विजिलेंस ने रूटीन जांच बताया
विजिलेंस अधिकारी चंद्रशेखर ने इसे रूटीन जांच बताया। दूसरी तरफ, सेंटर इंचार्ज आशीष कुमार ने भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि सेंटर में हर जगह कैमरे लगे हैं और नियमानुसार टेस्ट के बाद ही लाइसेंस बनाए जाते हैं।