रेलवे लाइन शव को लेकर जाते सेवा समिति के लोग।
पंजाब के अबोहर में सीतो रोड़ फाटक पर आज दोपहर एक बुजुर्ग व्यक्ति ने रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना इतनी भयानक थी कि उसका शव क्षत विक्षत हो गया। मौके पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने नर सेवा नारायण सेवा समिति के सहयोग से शव को पहचान औ
.
जानकारी के अनुसार अबोहर के सीतो फाटक पर आज दोपहर करीब 12 बजे रेलगाड़ी अबोहर से बठिंडा जा रही थी। इसी दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति उसके आगे कूद गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, और उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए। फाटक मैन ने इसकी सूचना जीआरपी को दी।
शव लेकर जाती सेवा समिति की टीम।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
सूचना मिलते ही आरपीएफ के एएसआई सुरेश कुमार और जीआरपी के सुरेंद्र मौके पर पहुंचे और शव को समाज सेवी संस्था नर सेवा नारायण सेवा समिति के सदस्य बिट्टू नरूला, सोनू ग्रोवर, सोनू शर्मा और सुभाष चंद्र की मदद से सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
रेलवे लाइन पर पड़ा बुजुर्ग का शव।
मृतक की नहीं हुई पहचान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक की आयु करीब 60 साल तक है और उसने मिट्टी रंग का कुर्ता व पजामा पहना है। उसके पास एक लाल रंग का परना भी मौजूद है। मृतक के शव को 72 घंटों के लिए पहचान के लिए रखवाया गया है और आसपास के थानों में सूचना दे दी गई है।