Homeपंजाबअबोहर में विवाहिता से मारपीट कर दी मानसिक प्रताड़ना: 3 साल...

अबोहर में विवाहिता से मारपीट कर दी मानसिक प्रताड़ना: 3 साल पहले शादी, बीमार पत्नी ने जबरन कराया काम, तलाक की मांग – Abohar News



अस्पताल में दाखिल विवाहिता जानकारी देते हुए।

पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर में एक महिला ने अपने पति और सास पर गंभीर आरोप लगाते हुए तलाक की मांग की है। महिला की शिकायत पर डॉक्टरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। वहीं पुलिस द्वारा ससुराल पक्ष के लोगों से शिकायत के आधार पर बातचीत का प्रयास किया ज

.

पति ने मानसिक रूप से किया प्रताड़ित

जानकारी के अनुसार गांव अमरपुरा की 25 वर्षीय कंचन ने बताया कि उसकी शादी तीन साल पहले रूकनपुरा के राज कुमार से हुई थी। यह शादी अट्टा-सट्टा के रूप में हुई थी, जिसमें कंचन के भाई की शादी राज कुमार की बहन से हुई थी। कंचन का आरोप है कि पिछले कुछ समय से उसकी सास और पति उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।

पिता ने कराया अस्पताल में भर्ती

वह बीमार होने के कारण घर का काम नहीं कर पा रही है। इसके बावजूद उसका पति उससे जबरन काम करवाना चाहता है। ससुराल वाले उसे दवा भी नहीं दिलवा रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि आज भी उसके पति ने काम न करने को लेकर उसे बुरी तरह पीटा और लातें मारीं। मारपीट के बाद वह किसी तरह अपने मायके पहुंची। उसके पिता ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है।

सास ने ननद पर बनाया दबाव

कंचन ने सास पर एक और गंभीर आरोप लगाया है। उसका कहना है कि सास उसकी ननद को भी पति को छोड़कर मायके आने के लिए कह रही है। सास कंचन को घर में नहीं रखना चाहती और उसके भाई का घर भी नहीं बसने देना चाहती। अस्पताल के डॉक्टरों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है। पीड़िता ने अपने पति से तलाक की मांग की है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version