नरसिंहपुर जिले के गन्ना भरने जा रहे ट्रैक्टर की हिच टूट गई। हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर के सिर में गंभीर चोट आई। जिला अस्पताल में लाने पर उसे मृत घोषित कर दिया है। घटना साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के महुआखेड़ा गांव में सोमवार सुबह 7 बजे की है।
.
मृतक की पहचान महाराष्ट्र के जलगांव जिले के जामनेर तालुका निवासी ईश्वर चौहान (40) के रूप में हुई है। वह गन्ने का काम करने के लिए महुआखेड़ा गांव आया था।
साईंखेड़ा थाना प्रभारी प्रकाश पाठक ने बताया कि उन्हें सुबह हादसे की सूचना मिली। अभी तक कोई थाने नहीं पहुंचा है और हम मामले की जांच करवा रहे हैं।