अस्पताल में घायल व्यापारी का बयान लेती पुलिस।
फाजिल्का जिले के अबोहर के पुरानी फाजिल्का रोड पर एक व्यापारी के साथ लूटपाट की वारदात सामने आई है। बाइक सवार दो बदमाशों ने व्यापारी को उसके गोदाम में बंधक बनाकर राडों से पीटा और 25 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना कल रात साढ़े 8 बजे की है। मामले की सू
.
गोदाम का शटर नीचे कर हमला
जानकारी के अनुसार ब्रेड सप्लायर गुलशन कुमार बाजार से उगाही करके नागपाल धर्मकांटा के सामने स्थित अपने गोदाम पर पहुंचे। इसी दौरान दो युवक बाइक पर आए और गोदाम में घुस गए। बदमाशों ने गोदाम का शटर नीचे किया और गुलशन के सिर पर राडों से हमला कर दिया। उन्होंने गुलशन की जेब से 25 हजार रुपए निकाले और फरार हो गए।
आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया
गुलशन ने किसी तरह शटर उठाकर मदद के लिए आवाज लगाई। आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया और सिटी वन पुलिस को सूचना दी। घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में रोष है। व्यापारियों का कहना है कि अब वे शाम 5 बजे के बाद दुकान नहीं खोल पाएंगे। एएसआई काला सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायल गुलशन के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है, आरोपियों की तलाश जारी है।