Homeउत्तर प्रदेशआजमगढ़ के मंदिरों और शक्तिपीठों पर होगा श्री रामायण: श्री रामनवमी...

आजमगढ़ के मंदिरों और शक्तिपीठों पर होगा श्री रामायण: श्री रामनवमी तक चलता रहेगा श्री रामचरितमानस का पाठ, सभी तहसीलों में कराने के दिए गए निर्देश – Azamgarh News



आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह चहल ने चैत्र नवरात्रि के अवसर पर अष्टमी एवं श्री रामनवमी के दिन चयनित राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, देवी मंदिरों, बाल्मिकी मंदिरों व शक्तिपीठों में रामायण व रामचरित मानस का पाठ करने को लेकर सभी तहसीलों के अधिकारियों को निर्दे

.

श्रीरामायण के सामाजिक मूल्यों व मानवीय गुणों से जनसामान्य को जोड़ते हुए भव्यपूर्ण देवी गायन, दुर्गा सप्तशती व अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा।

डीएम ने बताया कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जनपद, तहसील एवं ब्लाक स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिसमें जनपद स्तरीय समिति में एडीएम वित्त एवं राजस्व नोडल अधिकारी नगरीय क्षेत्र, एएसपी नगर सदस्य नगरीय क्षेत्र और जिला विकास अधिकारी नोडल अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र शामिल हैं। इसके साथ एएसपी ग्रामीण सदस्य ग्रामीण क्षेत्र एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी सदस्य नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र, सहायक निदेशक सूचना सदस्य/सहायक नोडल अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र, सचिव जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद सदस्य नगरीय क्षेत्र, शोधार्थी मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप सदस्य नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र, तहसील स्तरीय समिति में संबंधित एसडीएम नोडल अधिकारी ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र होंगे।

संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी सदस्य ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र, नगर निकायों के ईओ सदस्य/सहायक नोडल अधिकारी, ब्लाक स्तरीय समिति में संबंधित बीडीओ नोडल अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र, संबंधित थानाध्यक्ष सदस्य एवं संबंधित बीईओ सदस्य/सहायक नोडल अधिकारी नामित हैं।

अष्टमी से श्री राम नवमी तक चलेगा कार्यक्रम

डीएम नवनीत सिंह चाहल ने समिति के संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पांच अप्रैल अष्टमी के दिन सुबह 11 बजे से छह अप्रैल रामनवमी के दिन सुबह 11 बजे तक भव्यपूर्ण अखंड रामायण व सुंदर कांड,रामचरित मानस पाठ व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन स्थानीय भजन मंडली, कीर्तन मंडली का चयन करते हुए किया जाए।

यह भी निर्देश दिया है कि प्रत्येक सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल सुरक्षा, ध्वनि, प्रकाश एवं दरी बिछावन आदि की व्यवस्था नगरीय क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारी और ग्रामीण क्षेत्रों में खंड विकास अधिकारी द्वारा समय से कराया जाना सुनिश्चित कर लिया जाए। सभी आयोजन स्थलों पर सक्षम स्तर से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त करते हुए कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version