पुलिस की गिरफ्त में आरोपी हरजिंदर सिंह, दविन्द्र सिंह और लखविंदर सिंह।
अबोहर में पुलिस ने चोरी करने वाले 3 युवकों को पकड़ा है। जिनमें से 2 युवकों चुराए गई 3 बाइक को बरामद किया है। थाना नंबर 1 के प्रभारी मनिंदर सिंह ने बताया कि 23 दिसंबर की शाम सहायक थानेदार सुखपाल सिंह ने मुखबिर की सूचना पर हरजिंदर सिंह निवासी खुईयां सर
.
उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 303 (2), 317 (2) तथा 111 के तहत मामला दर्ज कर लिया था। इन दोनों से की गई कड़ी पूछताछ के दौरान इनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य बाइक मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए हरजिंदर सिंह के खिलाफ थाना खुईयां सरवर में एक और दविन्द्र सिंह के खिलाफ थाना सिटी फाजिलका, थाना लक्खे के बहराम और थाना सदर फाजिल्का में तीन मामले दर्ज हैं।
थाना नंबर 1 के प्रभारी मनिंदर सिंह जानकारी देते हुए।
इसी प्रकार से सिटी वन के एसआई अमरीक सिंह कल रात पुलिस टीम सहित गश्त कर रहे थे तो उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि जम्मू बस्ती गली नंबर 6 निवासी लखविंदर सिंह उर्फ लक्खी कबूतरां वाला धर्मशाला के निकट नशीली गोलियां बेच रहा है, जिस पर पुलिस ने वहां दबिश दी तो उसे नशीली 170 गोलियों सहित काबू कर लिया।
पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस की धारा 22, 61, 85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि लखविंदर सिंह के खिलाफ सिटी वन में 2020 में पहले से ही 306 के तहत मामला दर्ज है।