होडल में गैस पाइप के फटने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें।
हरियाणा के पलवल के उपमडंल होडल शहर में पब्लिक हेल्थ विभाग के कर्मचारियों द्वारा तिहाव पट्टी में पेयजल की लाइन ठीक किया जा रहा था। इस दौरान वहां से जा रही पीएनजी गैस पाइपलाइन अचानक फट गई। गैस लीक होते ही आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने अप
.
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों और जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने गैस कंपनी के बोर्ड पर लिखे फोन नंबरों पर संपर्क करना शुरू किया, लेकिन किसी से भी फोन पर बात नहीं हो सकीं। बाद में मामले की सूचना लघु सचिवालय स्थित पुलिस चौकी व दमकल विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने गैस कर्मचारियों को संपर्क किया।
लोगों ने बताया कि लगभग एक घंटा बीतने के बाद गैस पाइप लाइन कर्मचारी मौके पर पहुंचे और गैस पाइप लाइन को बंद कराया। पुलिस चौकी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को शहर के तिहाव पट्टी में पीने के पानी की पाइप लाइन को ठीक करते समय पीएनजी गैस पाइप लाइन में कट लग गया। इसके बाद पाइप लाइन से गैस निकलनी शुरू हो गई।