Homeस्पोर्ट्सअब नहीं टूटेगा रोहित शर्मा का ये विश्व कीर्तिमान, पाकिस्तान ने बाबर...

अब नहीं टूटेगा रोहित शर्मा का ये विश्व कीर्तिमान, पाकिस्तान ने बाबर आजम के साथ कर दिया खेल – India TV Hindi


Image Source : GETTY
रोहित शर्मा बाबर आजम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब नई सीरीज की तैयारी में लगी है। वैसे तो दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी अब आईपीएल में नजर आएंगे, लेकिन पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। इस बीच रोहित शर्मा का एक ऐसा विश्व कीर्तिमान है, जो अब जल्द टूटता हुआ नजर नहीं आ रहा है। इसका कारण सीधे तौर पर पीसीबी है। हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, इस बारे में आपको विस्तार से बताएंगे। 

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं रोहित शर्मा

टी20 इंटरनेशनल ​क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज इस वक्त रोहित शर्मा हैं। उन्हें भले ही इस फॉर्मेट से रिटायर हुए एक साल से भी ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन अभी तक उनका रिकॉर्ड कोई तोड़ नहीं पाया है। इस मामले में पाकिस्तान के बाबर आजम सबसे करीब हैं। जहां एक ओर रोहित शर्मा ने 159 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 4231 रन बनाए हैं, वहीं बा​बर आजम ने 128 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 4223 रन अपने नाम किए हैं। यानी बाबर आजम को यहां से रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए केवल 9 और रनों की जरूरत है। 

बाबर आजम पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर

बाबर आजम अगली सीरीज में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ सकते थे, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके साथ खेल ​कर दिया है। दरअसल पाकिस्तान टीम जब न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए मैदान में उतरेगी तो उसमें बाबर आजम नहीं होंगे। उन्हें इस सीरीज के लिए चुना ही नहीं गया है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान ने कई सारे बदलाव टीम में किए हैं। अब बाबर आजम को टी20 से पूरी तरह से छुट्टी हो गई है या​ फिर उन्हें रेस्ट दिया गया है, ये कहना मुश्किल है। क्योंकि टी20 सीरीज के बाद जब पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज खेलेगी तो उसमें बाबर आजम का नाम शामिल किया गया है। 

जल्द नहीं टूटेगा रोहित शर्मा का ये रिकॉर्ड

बाबर आजम के अलावा और कोई भी बल्लेबाज फिलहाल नहीं दिखता, जो रोहित शर्मा का ये रिकॉर्ड तोड़ पाए। इस लिस्ट में रोहित शर्मा और बाबर आजम के बाद तीसरा नाम विराट कोहली का आता है। उन्होंने 125 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 4188 रन बनाए हैं। लेकिन विराट कोहली भी अब इससे रिटायर हो चुके हैं। इसके बाद नंबर चार पर आयरलैंड के पॉल स्टारर्लिंग हैं, जिनके अब तक 3656 रन हो चुके हैं। वे इस लिस्ट में भले नंबर चार पर हों, लेकिन रोहित शर्मा से फिर भी काफी पीछे हैं। साफ है कि रोहित शर्मा का रिकॉर्ड आने वाले कुछ वक्त तो टूटता हुआ कतई नजर नहीं आता। 

यह भी पढ़ें 

IPL 2025 में गेंदबाजी नहीं कर पाएगा ये धाकड़ ऑलराउंडर, सामने आया बड़ा अपडेट

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद लॉर्ड्स में होगा इस टूर्नामेंट का ICC फाइनल, खिताब के लिए भिड़ेंगी ये 2 टीमें

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version