भागलपुर जिले में शांतिपूर्ण होली संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और सीनियर एसपी हृदयकांत के नेतृत्व में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च भागलपुर स्टेशन चौक से शुरू हुआ जो तातारपुर चौक, परबत्ती चौक, साहेबगंज चौक, नाथनगर चौक,
.
इस दौरान अधिकारियों ने आम लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील की गई।
DM नवल किशोर चौधरी ने कहा कि लोगों का आत्मविश्वास बनाने के लिए हम लोग शहर में फ्लैग मार्च कर रहे हैं। मुझे विश्वास है। हम लोगों की शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक हुई है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से करीब 600 से अधिक जगह पर मजिस्ट्रेट पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है।
इससे अतिरिक्त 50 से अधिक जगहों पर QRT टीम का गठन किया है। टीम लगातार भ्रमणशील रहेगी। नियंत्रण कक्ष भी स्थापित है। आम लोगों से हम लोग संवाद में भी रहेंगे। गड़बड़ी होने पर एक्शन लिया जाएगा।
फ्लैग मार्च करते डीएम, एसएसपी और अन्य अधिकारी।
बाहर से भी फोर्स मंगाया गया है
SSP हृदयकांत ने कहा कि रमजान के महीने में होलिका दहन भी है। ऐसे में शांति सद्भाव मानने को लेकर थाना से लेकर अनुमंडल स्तर तक जिला अधिकारी और मेरे नेतृत्व में शांति समिति की बैठक की गई है। प्रशासन का जो दिशा-निर्देश है। वह मीडियाकर्मी और अन्य माध्यमों से भी लोगों को अवगत करा दिया गया है। SSB और बाहर से भी फोर्स को मंगवाया गया है।