अभिषेक शर्मा
अपने खराब फॉर्म को लेकर अभिषेक शर्मा ने कही बड़ी बात
अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद कहा, किसी भी खिलाड़ी के लिए उस फॉर्म से गुजरना आसान नहीं है। टीम और कप्तान को स्पेशल मेंशन करना चाहूंगा, बल्लेबाजों को बहुत सरल मैसेज था। हालांकि वह अच्छा नहीं कर रहे थे। ट्रैविस के साथ बात उनकी बातचीत हुई और यह हम दोनों के लिए एक स्पेशल दिन था। वह विकेट के पीछे ज्यादा शॉट्स नहीं खेलते हैं, उन्होंने इस मैच में कुछ शॉट्स को आजमाया क्योंकि वह इस विकेट के आकार और उछाल की मदद से कुछ रन बनाना चाहते थे।
शतक के बाद अभिषेक ने किया सूर्यकुमार यादव का जिक्र
उन्होंने आगे कहा, पूरी टीम मेरे माता-पिता का इंतजार कर रही है। वे टीम और ऑरेंज आर्मी के लिए बहुत भाग्यशाली हैं। उन्होंने इसको लेकर कुछ भी बात नहीं की, वह सिर्फ एक्सप्रेस करना चाहते थे और नेचुरल गेम खेलना चाहते थे। यह बहुत खास है और वह सोच रहे थे कि वह टीम के हार के सिलसिले को तोड़ना चाहते हैं। एक खिलाड़ी और एक युवा के रूप में यह बहुत कठिन था, लेकिन टीम का मूड बहुत अच्छा था। युवी पाजी को स्पेशल मेंशन, वह उनसे लगातार बात कर रहे हैं और उन्होंने सूर्यकुमार यादव का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा वह उनके संपर्क में हैं और सूर्या उनके लिए हमेशा मौजूद रहे हैं।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 245 रन बनाए थे। 246 रनों की इस रनचेज में अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने सनराइजर्स हैदराबाद को शानदार शुरुआत दिलाई। अभिषेक और हेड के बीच पहले विकेट के लिए 12.2 ओवर में 171 रनों की पार्टनरशिप हुई। हेड ने 37 गेंदों पर 66 रन बनाए। वहीं हेनरिक क्लासेन 21 तो ईशान किशन 9 रन बनाकर नाबाद रहे।
यह भी पढ़ें
DC vs MI Dream11 Prediction: इस फॉर्मूले से बनाएं अपनी टीम, कप्तान के तौर पर चुनें ये प्लेयर
‘इतनी मैच्योरिटी हजम नहीं हो रही’- अभिषेक शर्मा की शतकीय पारी के बाद गुरु युवराज सिंह का रिएक्शन आया सामने
Latest Cricket News