अमृतसर के एक युवक की दुबई में सड़क हादसे में मौत हो गई। सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख डॉ. एसपी सिंह ओबरॉय की मदद से युवक का शव आज अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचा।
.
अमृतसर के रहने वाले 27 वर्षीय प्रदीप सिंह अपने परिवार के भविष्य के लिए करीब छह महीने पहले ही दुबई गए थे। 10 अप्रैल को हुए सड़क हादसे में आग लगने से वह बुरी तरह झुलस गए। जिससे प्रदीप की मौत हो गई।
सरबत दा भला ट्रस्ट बहन की शादी में देगा 2 लाख
दुबई स्थित भारतीय दूतावास ने डॉ. ओबरॉय से संपर्क किया था। इसके बाद ट्रस्ट की टीम ने प्रदीप के परिवार को इस दुखद खबर से अवगत कराया। ट्रस्ट के निजी सचिव बलदीप सिंह चाहल ने भारतीय दूतावास की मदद से सभी जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी की। प्रदीप के शव को ट्रस्ट की मुफ्त एम्बुलेंस सेवा से उनके घर पहुंचाया गया।
ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए मदद का ऐलान किया है। प्रदीप की बड़ी बहन की शादी के लिए 2 लाख रुपए दिए जाएंगे। साथ ही उनके पिता को 2500 रुपए की मासिक पेंशन दी जाएगी। प्रदीप के शव को भारत लाने का खर्च उनकी कंपनी ने वहन किया है।
परिजनों ने डॉ. ओबरॉय का जताया आभार
इस दौरान हवाई अड्डे पर प्रदीप सिंह का पार्थिव शव लेने पहुंचे पिता बलदेव सिंह, मामा हरजीत सिंह, रंजीत सिंह, नाना जसबीर सिंह और भाई मानवदीप सिंह ने डॉ. एसपी सिंह ओबरॉय के इस बड़े प्रयास के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कठिन घड़ी में की गई इस मदद के लिए उनका परिवार हमेशा ही डॉ. ओबरॉय का ऋणी रहेगा। गौरतलब है कि ट्रस्ट की तरफ से डॉ. ओबरॉय की सरपरस्ती तले अब तक 411 के करीब युवाओं के पार्थिव शव उनके परिजनों तक पहुंचाए जा चुके हैं।