Homeपंजाबयूथ संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर मंथन, नई योजनाओं पर...

यूथ संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर मंथन, नई योजनाओं पर काम होगा : लालपुरा – Ludhiana News



लुधियाना| गुरु नानक भवन में आयोजित पंजाब यूथ के विभिन्न पदाधिकारियों की बैठक में पंजाब में यूथ ढांचे को और मजबूत करने पर जोर दिया। इस दौरान युवा पीढ़ी की भलाई, नए यूथ प्रोजेक्ट्स की योजना और अन्य मुद्दों पर मंथन किया गया। पंजाब यूथ प्रधान व खडूर साहि

.

बैठक में युवा पीढ़ी की भलाई, नए यूथ प्रोजेक्ट्स की योजना, और पंजाब में यूथ ढांचे को और मजबूत करने संबंधी चर्चा की गई। उन्होंेने विभिन्न यूथ पदाधिकारियों की समस्याएं सुनी गईं और उनके समाधान का भरोसा दिलाया गया। प्रधान लालपुरा ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसमें मेहनत करने वालों को हमेशा सफलता मिली है।

आज आम घरों से मेहनती लोग ही विधायक बने हुए हैं। इसलिए पार्टी के लिए लगन और दृष्टिकोण से काम कर के अच्छे पदों तक पहुंचा जा सकता है। कहा कि यह प्रयास युवाओं में नई उम्मीद और उत्साह भरेंगे।बैठक में विभिन्न जिलों से स्टेट वाइस प्रेसीडेंट, स्टेट सेक्रेटरी, स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी, जिला प्रधान, जिला सचिव, जिला जॉइंट सेक्रेटरी, विधानसभा कोऑर्डिनेटर आदि मौजूद थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version