Homeदेशअमृतसर में निहंगों ने छीने युवाओं के कैमरे: गोल्डन टेंपल के...

अमृतसर में निहंगों ने छीने युवाओं के कैमरे: गोल्डन टेंपल के नजदीक फोटोग्राफरों को लगाई फटकार, बोले- धार्मिक भावना होती है आहत – Amritsar News



अमृतसर में फोटो खिंचने वालों को फटकार लगाते निहंग।

अमृतसर में निहंग सिंह दल की ओर की से देर रात गोल्डन टेंपल के नजदीक फोटो खींच रहे युवाओं के कैमरे छीन लिए गए। उसके बाद उन्हें जमकर फटकार लगाई गई और उन्हें दूर जाकर काम करने की हिदायत दी।

.

हेरिटेज स्ट्रीट में मौजूद रहते हैं कैमरामैन

जानकारी के मुताबिक, गोल्डन टेंपल को जाने वाले रास्ते हेरिटेज स्ट्रीट की खूबसूरती को कैद करने के लिए बहुत से लोग वहां फोटो खिंचवातें हैं। श्रद्धालु भी वहां की फोटो यादगार के रूप में ले जाते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से जब से पार्टिशन म्यूजिम के साथ फूड स्ट्रीट व अन्य चीजें खुली हैं, तब से ही वहां पर फोटो शूट होने लगा है। कुछ युवक वहां कैमरा लेकर घूमते रहते हैं और लड़का-लड़की उनके आगे पोज देकर फोटो खिंचवाते हैं।

इस मामले में निहंग सिंह बुड्डा दल की ओर से पहले भी एतराज जताया गया था और युवाओं को समझाया गया था। लेकिन जब यह कार्रवाई नहीं रूकी तो उन्होंने कल देर रात यहां घूम रहे युवाओं के कैमरे छीन लिए। उसके बाद उन्हें लाइन में लगवाया और फिर जमकर फटकार लगाई।

हेरिटेज स्ट्रीट पवित्र रास्ता

निहंग सतिंदर सिंह ने कहा कि यह एक धार्मिक स्थान है यहां पर लोग मन के सुकून और परमात्मा का आशीर्वाद लेने आते हैं, लेकिन फोटो खिंचवाने के चक्कर में लोग अलग-अलग और कई बार अश्लील पोज भी देते हैं जिसके कारण श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है। इसीलिए आज यह कार्रवाई की गई। जिसमें युवाओं से कहा गया कि वह दूरी पर जाकर यह काम करें और हेरिटेज स्ट्रीट को पवित्र रास्ता ही माने।

इससे पहले हेरिटेट स्ट्रीट पर प्री वेड शूट की भी फोटोज वायरल हुई थी और फिर उसे भी एसजीपीसी और पुलिस ने वहां पर शूटिंग बैन की थी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version