शहर के शासकीय उत्कृष्ट स्कूल ग्राउंड में दो दिवसीय राज्यस्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों से संवाद किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।
.
बेसबॉल टूर्नामेंट जिला अध्यक्ष हिम्मत डांगी ने बताया कि प्रदेशभर से 32 टीमें मंदसौर पहुंची है। इनमें 16 टीम बालक और 16 टीम बालिका वर्ग की है। इनमें प्रदेशभर के कुल 320 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। दो दिवसीय बेसबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ सांसद सुधीर गुप्ता ने किया। इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों ने शहर में रैली निकाली। बेसबॉल प्रतियोगिता 2 दिन चलेगी कल शाम को प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।