Homeविदेशअमेरिका का 500 करोड़ का विमान लाल सागर में गिरा: एयरक्राफ्ट...

अमेरिका का 500 करोड़ का विमान लाल सागर में गिरा: एयरक्राफ्ट कैरियर से फिसला सुपर हॉर्नेट फाइटर जेट


19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी नौसेना का एक F/A-18E सुपर हॉर्नेट फाइटर जेट एयरक्राफ्ट कैरियर से फिसलकर लाल सागर में गिर गया है। हादसा 28 अप्रैल को हुआ।

यह फाइटर जेट एयरक्राफ्ट कैरियर USS हैरी एस. ट्रूमन पर तैनात था। विमान की कीमत 6 बिलियन डॉलर यानी करीब 500 करोड़ है।

US नेवी के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब नौसेना के जवान विमान को हैंगर में खींचकर ले जा रहे थे। इसी दौरान विमान हैंगर डेक से फिसलकर समुद्र में गिर गया। साथ में उसे खींचने वाला वाहन भी पानी में चला गया।

नेवी के मुताबिक विमान को खींच रहे जवानों को जैसे ही खतरे का अंदेशा हुआ वे पीछे हट गए। हादसे में किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन एक सैनिक को चोट आई हैं।

हूती विद्रोहियों के हमले से बचने के लिए एयरक्राफ्ट मोड़ा

रॉयटर्स ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया कि एयरक्राफ्ट कैरियर ने हूती विद्रोहियों के हमले से बचने के लिए अपनी दिशा अचानक बदली थी।

हालांकि यह साफ नहीं है कि विमान इसी वजह से गिरा है या इसके पीछे कोई और वजह थी।

हूती विद्रोहियों ने 28 अप्रैल को एक बयान में कहा था कि उन्होंने अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर और उसके साथ मौजूद युद्धपोतों को निशाना बनाया था। हूती विद्रोहियों ने इसे अमेरिकी नरसंहार का जवाब कहा था।

यमन में अमेरिकी हमले में 68 की मौत, 47 घायल

यमन के उत्तरी प्रांत सादा में सोमवार को अमेरिकी हमले में 68 लोगों की मौत हुई थी। ये हमला अफ्रीकी प्रवासियों को रखने वाले एक डिटेंशन सेंटर पर किया गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जेल में 115 कैदी थे, जिनमें से 47 घायल भी हुए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इनमें से ज्यादातर की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यमन की अल मसीरा टीवी ने इस हमले की जो फुटेज जारी की है, उसमें सादा में डिटेंशन सेंटर पर बमबारी के बाद मलबे में पड़े कई शव दिखाई दे रहे हैं।

सादा के जनरल रिपब्लिकन अस्पताल ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि दर्जनों लोगों की मौत हुई और कम से कम 50 घायल लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए।

USS हैरी एस. ट्रूमन की तैनाती एक महीने के लिए बढ़ाई गई थी

अमेरिकी अखबार यूएसए टुडे ने अप्रैल की शुरुआत में बताया था कि पेंटागन ने USS ट्रूमन की तैनाती एक और महीने के लिए बढ़ा दी है।

इसके अलावा अमेरिका ने एक अतिरिक्त नौसैनिक दल और वॉर प्लेन भी भेजे हैं।

फरवरी में USS ट्रूमन मिस्र के पास भूमध्य सागर में एक मालवाहक जहाज से टकरा गया था। तब कोई घायल नहीं हुआ था।

इसके बाद नौसेना ने जहाज के कप्तान डेव स्नोडेन को हटा दिया।

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version