भिवानी जिला पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसपी मनबीर सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, उसके बाद उसे कोर्ट में पेश क
.
सूचना पर पुलिस की रेड
जानकारी के अनुसार एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ ईशरवाला की टीम को सूचना मिली थी। एक व्यक्ति सहारा बॉक्सिंग एकेडमी सेक्टर-13 भिवानी के पास अवैध हथियार के साथ खड़ा है। मुख्य सिपाही दीपक कुमार की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया।
पुलिस ने चलाया अभियान
पकड़े गए आरोपी की पहचान हालुवास गेट भिवानी के नीरज पुत्र नरेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जिले में अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है, उसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।