नई दिल्ली33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जेडी वेंस अपने परिवार के साथ 4 दिन की भारत यात्रा पर आए हैं।
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस कल यानी सोमवार को 4 दिन की भारत यात्रा पर पहुंचे। उनका प्लेन सुबह 9:45 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा। जेडी वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा और तीनों बच्चों- इवान, विवेक और मिराबेल भी भारत आए।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें रिसीव किया। एयरपोर्ट पर ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वेंस, उनकी पत्नी और बच्चों के सामने कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य पेश किया। इसके बाद वेंस परिवार दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर गया और वहां करीब 1 घंटे रुका।
वेंस करीब 6:30 बजे पीएम से मिलने 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे थे, जहां पीएम ने उन्हें रिसीव किया। उपराष्ट्रपति बनने के बाद यह जेडी वेंस की पहली आधिकारिक भारत यात्रा है।
15 तस्वीरों में जेडी वेंस के भारत दौरे का पहला दिन…
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा और तीन बच्चे इवान, विवेक और मिराबेल के साथ सोमवार सुबह भारत पहुंचे। उनका प्लेन सुबह 9:45 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पालम एयरपोर्ट पर जेडी वेंस और उषा वेंस का स्वागत किया। 13 साल में यह किसी अमेरिकी उपराष्ट्रपति की यह पहली भारत यात्रा है।
जेडी वेंस को दिल्ली पहुंचने पर एयरपोर्ट पर औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर जेडी वेंस को भारतीय सैनिक गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए।
एयरपोर्ट पर भारतीय कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य से वेंस का स्वागत किया।
जेडी वेंस और उषा के बच्चे पारंपरिक भारतीय लिबास में पालम एयरपोर्ट पर। साथ में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव।
जेडी वेंस अपने परिवार के साथ सुबह करीब 11 बजे दिल्ली के अक्षरधाम स्वामीनारायण मंदिर पहुंचे। यहां मंदिर प्रबंधन ने सभी को मालाएं पहनाई। पूरी फैमिली ने मंदिर के सामने फोटोज खिंचवाईं।
जेडी वेंस की पत्नी उषा अपनी बेटी मिराबेल के साथ मंदिर की सीढ़ियों पर नजर आईं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने शाम करीब 7 बजे अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग के गेट पर जेडी वेंस और उनके परिवार का स्वागत किया।
पीएम मोदी वेंस परिवार को अपने आवास में ले जाते हुए।
पीएम मोदी जेडी वेंस के बेटे इवान को अपनी गोद में बैठाकर बातचीत करते हुए।
पीएम मोदी और जेडी वेंस ने कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की। इस दौरान जेडी वेंस के बच्चे मस्ती करते हुए।
पीएम मोदी ने जेडी वेंस के तीनों बच्चों इवान, विवेक और मिराबेल को मोरपंख दिए।
पीएम आवास पर मोरपंख से खेलते अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बच्चे।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पीएम मोदी से मुलाकात के बाद रात करीब 9:20 बजे जयपुर के लिए रवाना हो गए।
—————————————
अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
अमेरिकी उपराष्ट्रपति खुली जिप्सी से आमेर महल घूमेंगे:एक हथिनी आशीर्वाद देगी, दूसरी माला पहनाएगी; चांदी के सिंहासन पर खाना परोसा जाएगा
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस अपने चार दिवसीय दौरे पर 21 अप्रैल की रात जयपुर पहुंच गए। वेंस रामबाग पैलेस में रुके हैं। वे आज (मंगलवार) अपने परिवार के साथ आमेर महल देखने जाएंगे। हाथी स्टैंड से स्पेशल खुली जिप्सी में आमेर महल ले जाया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें…