धनबाद, 14 अप्रैल 2025:बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर जगजीवन नगर स्थित अम्बेडकर स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स के हेडक्वार्टर ट्रेनिंग सेंटर में भव्य रूप से अम्बेडकर खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई।कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन संस्था के अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं मुख्य प्रशिक्षक अनिल बाँसफोर ने की। उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका परिचय उपस्थित खिलाड़ियों और सफाईकर्मी परिवारों से कराया। साथ ही संस्था की अब तक की उपलब्धियों को साझा किया।
इस अवसर पर अनिल बाँसफोर ने बताया कि खेल महोत्सव 14 अप्रैल से 30 जून तक चलेगा, जिसमें राज्य स्तरीय तलवारबाजी चैंपियनशिप, ओपन कराटे मीट और प्रशिक्षण शिविर जैसे आयोजन शामिल हैं। इसके अलावा समाजसेवा से जुड़े कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।मुख्य अतिथि ललन चौबे (राष्ट्रीय सचिव, इंटक) तथा विशिष्ट अतिथि सुशील भारद्वाज समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम की सराहना की और युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित किया।
यह महोत्सव न सिर्फ खेल प्रतिभाओं को मंच देता है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी जागृत करता है।