धनबाद | 16 अप्रैल 2025:आज समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में अग्निशमन सेवा सप्ताह (14-20 अप्रैल) के अवसर पर अग्निशमन पदाधिकारी श्री लक्ष्मण प्रसाद ने उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा को प्रतीक बैच पहनाकर सम्मानित किया। इसी क्रम में उन्होंने धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एच. पी. जनार्दनन से भी मुलाकात की और उन्हें बैच लगाया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुभकामनाएं देते हुए विभाग के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि समाज में अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूकता बेहद आवश्यक है।“लोगों को यह जानकारी होना चाहिए कि आग लगने की स्थिति में कैसे सुरक्षित रहें, और आग पर कैसे काबू पाया जा सकता है। इस सप्ताह के आयोजन का यही उद्देश्य है कि जनमानस को प्रशिक्षित एवं जागरूक किया जाए।” – उपायुक्त माधवी मिश्रा
उन्होंने यह भी कहा कि स्कूलों, कार्यालयों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और आवासीय इलाकों में अग्नि सुरक्षा मानकों की जानकारी साझा की जानी चाहिए ताकि किसी भी आपात स्थिति में जान-माल का नुकसान रोका जा सके।अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत जिले में विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम, डेमो, रैलियाँ, और प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
