Homeउत्तर प्रदेशअयोध्या में अलग-अलग स्थानों पर 12 घरों में लगी आग: गेहूं...

अयोध्या में अलग-अलग स्थानों पर 12 घरों में लगी आग: गेहूं की फसल जली, एसडीएम ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात – Ayodhya News


अयोध्याकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

जिले के विभिन्न इलाकों में लगी भीषण आग ने बड़ी तबाही मचाई है। कुमारगंज, इनायत नगर और हैदरगंज थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर लगी आग से आधा दर्जन से अधिक परिवारों की गृहस्थी जलकर राख हो गई।

कुमारगंज थाना क्षेत्र के बघौड़ा पूरे अग्निहोत्री गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग ने पांचू पाल, सुखराम, बेचू पाल और राम जियावन के छप्परों को जला दिया। इस हादसे में पांचू पाल की 9 बकरियां जिंदा जल गईं। गोडवा चौधरी गांव में विक्रम प्रसाद विश्वकर्मा का घर भी आग की चपेट में आ गया।

इनायत नगर थाना क्षेत्र के बैरिया निसारु गांव में राम अवतार, पप्पू रावत, गंगाराम, मंशाराम, सिंटू, लज्जो और कालू की संपूर्ण गृहस्थी जल गई। गंगाराम की 7 बकरियां भी आग में जल गईं। घटना के समय परिवार के लोग छप्पर के नीचे सो रहे थे, लेकिन भागकर जान बचा ली।

खण्डासा थाना क्षेत्र के बकचुना जंगल में लगी आग से करीब 500 मीटर क्षेत्र के पेड़ जल गए। हैदरगंज थाना क्षेत्र के बोदहरी गांव में रामनाथ, सरजू निषाद और गोमती निषाद की 6 बीघे गेहूं की फसल जल गई। बरौली गांव में दुर्गा प्रसाद के खेत का भूसा भी आग की भेंट चढ़ गया।

एसडीएम सुधीर कुमार ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। लेखपाल आशीष कुमार के अनुसार नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

बैशु पाली गांव निवासी शिवपूजन का दो बीघा का भूसा जलकर राख हो गया, इतना ही नहीं करौली गांव में किसान की दो दिखे गन्ने की फसल जल गई। वहीं गांव के नंदलाल और अशोक पाण्डेय का भूसा भी जलकर राख हो गया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version