अयोध्या1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अयोध्या में नगर पंचायतों के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने 8 अप्रैल को औपचारिक अधिसूचना जारी हो गई है।
यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत बीकापुर में एक सदस्य पद और नगर पंचायत खिरौनी में एक सदस्य पद के लिए उपचुनाव होंगे। उम्मीदवार 10 से 15 अप्रैल तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 16 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवार 19 अप्रैल तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। 21 अप्रैल को प्रतीक चिह्न आवंटित किए जाएंगे।
मतदान 2 मई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना 5 मई को की जाएगी।चुनाव शाह कुशल संपन्न करने के लिए सहायक चुनाव अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है।
जो चुनाव की सभी तैयारियां पर जुट गए हैं। सीडीओ का कहना है कि निष्पक्ष चुनाव कराया जाएगा किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं होने पाएगी।
खिरौनी नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक से तारा देवी निर्वाचित हुई थी, शुगर की बीमारी से पीड़ित थी जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी जिसके चलते सीट खाली हो गई।
वही नगर पंचायत बीकापुर के वार्ड संख्या 3 से राधा कनौजिया निर्वाचित हुई थी या अभी बीमार चल रही थी जिसके चलते उनकी भी मौत हो गई थी और सीट रिक्त हो गई थी। अन्य सीटों को भरने के लिए चुनाव कराया जा रहा है ताकि विकास कार्य बेहतर तरीके से कराया जा सके।