गोंडा1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दो पक्षों में जमकर लाठी और डंडे चले।
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र में पीपल चौराहे पर पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना में मोहम्मद नफीस और मोहम्मद अरमान के सिर में गंभीर चोटें आईं। साहबुन के हाथों में भी चोट लगी है। तीनों घायलों को गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित साहबुन ने कटरा बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने इस्लाम, नजर, मजीद, पीर और तस्लीम पर मारपीट का आरोप लगाया है। कटरा बाजार थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल इस्लाम और साबुन के बीच काफी दिनों से पुराने रंजिश चल रही है जिसके चलते दोनों लोगों ने मारपीट किया है। पीड़ित साहबुन ने मारपीट के बाद दुकान में रखें सामानों में भी तोड़फोड़ का गंभीर आरोप लगाया है फिलहाल पुलिस सभी आरोपों को लेकर जांच कर रही है।