Homeमध्य प्रदेशअलीराजपुर में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान: आबकारी विभाग ने...

अलीराजपुर में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान: आबकारी विभाग ने 25 लाख रुपए का शराब किया जब्त, 2 केस दर्ज – alirajpur News



आबकारी विभाग की कार्रवाई में 390 पेटी अवैध शराब जब्तज

अलीराजपुर जिला आबकारी विभाग की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार रात को दो स्थानों से 25 लाख से अधिक की अवैध शराब जब्त की गई। जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि सोमवार रात को मुखबिर की सूचना पर ग्राम छोटा रायछा और अंधार

.

आबकारी विभाग ने 25 लाख का अवैध शराब जब्त किया

वहीं, पटेल फलिया ग्राम अंधारकांच से 181 पेटी अवैध शराब जब्त की गई। इस प्रकार कुल 390 पेटी अवैध शराब जब्त की गई। शराब की मात्रा 50 बल्क लीटर से अधिक होने पर शराब को कब्जे में लेकर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) और 34(2) के तहत दो प्रकरण दर्ज किए गए और मामले की विवेचना शुरू की गई। जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य 25 लाख 58 हजार 960 रुपए है।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी जीएस रावत और जीएस धुंध के नेतृत्व में आबकारी टीम की ओर से शराब जब्त की गई। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक गंभीर सिंह वास्कले, मुख्य आरक्षक शैलेंद्र सिंह रावत, आरक्षक अमानुल्ला खान, हितेंद्र चावड़ा, शंकरलाल लच्छेटा, कालूसिंह बघेल, विवेक बार्डे, आयुष रावत, प्रियंका सोलंकी और सशस्त्र पुलिस बल उपस्थित रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version