पहले भी बांटी जा चुकी है एक खेप।
अशोकनगर के विदिशा रोड स्थित खाद गोदाम पर सोमवार को डीएपी वितरण शुरू हुआ। सुबह 4 बजे से ही किसान कतार में लगने लगे। टोकन वितरण के समय सुबह 8 बजे तक करीब 3 हजार किसान पहुंच चुके थे।
.
भीड़ के कारण धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। इसे नियंत्रित करने के लिए देहात, कोतवाली, पुलिस लाइन समेत पांच स्थानों से पुलिस बल बुलाना पड़ा। किसानों को तीन कतारों में खड़ा किया गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में टोकन वितरण किया गया।
‘1 हेक्टेयर जमीन वाले किसान को 2, दो वाले को 4 बैग दिए जा रहे हैं’ एसडीएम बृज बिहारी लाल श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को 600 मैट्रिक टन डीएपी की खेप मिली है। एक हेक्टेयर जमीन वाले किसान को दो बैग और दो हेक्टेयर वाले को चार बैग दिए जा रहे हैं। किसी को भी अधिकतम 6 बैग से ज्यादा नहीं दिए जाएंगे।
पहले भी बांटी जा चुकी है एक खेप खरीफ सीजन में अभी समय है, फिर भी खाद केंद्र पर भीड़ उमड़ रही है। इससे पहले भी एक खेप का वितरण हो चुका है। प्रशासन का कहना है कि किसानों को आवश्यकतानुसार खाद और डीएपी की व्यवस्था की जाएगी।