फुनगा पुलिस ने लड़कियों को सोशल मीडिया में फर्जी आईडी बनाकर और अश्लील वीडियो कॉल के लिए मजबूर करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी दोस्ती कर बदनाम करने का डर दिखाकर अश्लील वीडियो कॉल के लिए मजबूर करता था।
.
फुनगा चौकी प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि 20 सितंबर को नाबालिग किशोरी अपनी दादी के साथ एक सोशल मीडिया आईडी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि अज्ञात व्यक्ति सोशल मीडिया अकाउंट पर फर्जी आईडी बनाकर मेरी फोटो पर अश्लील बातें लिखकर पोस्ट करने की धमकी दे रहा हैं।
इसी आईडी से मुझे इंस्टाग्राम के माध्यम से कॉल किया और एक लड़का बोला कि मुझसे वीडियो कॉल करके बात करो। नहीं तो मैं तुम्हारे फोटो एडिट कर के सोशल मीडिया में वायरल कर दूंगा। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विरुद्ध अपराध दर्ज किया।
आरोपी गिरफ्तार
शनिवार को पुलिस ने आरोपी आशुतोष मिश्रा पिता रामसंत मिश्रा उम्र 31 वर्ष निवासी मझौली निमहा थाना रामनगर जिला अनूपपुर को गिरफ्तार कर लिया। साइबर सेल से मोबाइल, इंस्टाग्राम आईडी और आरोपी की सोशल मीडिया एक्टिविटी पर विवेचना की जा रही है।