अशोकनगर के मुंगावली तहसील क्षेत्र में शनिवार को हुई आगजनी से गेहूं की फसलें प्रभावित हुई हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष राव अजय प्रताप सिंह यादव और पूर्व सांसद ने सोमवार को ग्राम झागर बमुरिया का दौरा किया।
.
पंचायत अध्यक्ष ने प्रभावित किसानों से मुलाकात की और उन्हें पूर्ण मुआवजे का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि पटवारी, तहसीलदार और कृषि अधिकारी हर प्रभावित खेत का सर्वे करेंगे। फसल नुकसान की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी और जल्द ही मुआवजा दिया जाएगा।
तत्काल राहत के लिए दस्तावेज जमा कराए किसान
किसानों को तत्काल राहत के लिए उनसे बैंक पासबुक, आधार कार्ड की प्रति पटवारी के पास जमा करने को कहा गया है। साथ ही, पात्र किसानों को राशन पर्ची भी उपलब्ध कराई जाएगी। फसल बीमा दिलाने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे।
यह रहे उपस्थित
निरीक्षण के दौरान एसडीएम मुंगावली मनीष धनगर, तहसीलदार बहादुरपुर, सीईओ जनपद मुंगावली, थाना प्रभारी बहादुरपुर और राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि फसल नुकसान का शत-प्रतिशत आंकलन किया जाए और कोई भी पीड़ित किसान सर्वे से न छूटे।