Homeउत्तर प्रदेशआगरा में होगा सामूहिक फलाहार प्रसादी: 3 अप्रैल को होगा आयोजन,...

आगरा में होगा सामूहिक फलाहार प्रसादी: 3 अप्रैल को होगा आयोजन, होगी महाआरती भी – Agra News



आमंत्रण पत्र का विमोचन करते समिति के सदस्य

आगरा में श्री गिरराज जी सेवा मंडल परिवार की ओर से पहली बार नव संवत्सर और नवरात्रि के अवसर पर सामूहिक फलाहार प्रसादी और महाआरती का आयोजन होगा। मंगलवार को वाटर वर्क्स स्थित अतिथिवन में संस्था के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र का विमोचन किया।

.

विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बताया कि सनातन की पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सह भोज की परम्परा रही है। सनातन की प्राचीन परंपरा को दोबारा स्थापित करने को शहर के धर्मगुरुओं की मौजूदगी में 3 अप्रैल को कमला नगर स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में आम जनमानस सामूहिक फलाहार होगा। संस्थापक नितेश अग्रवाल ने बताया कि सामूहिक फलाहार में माता रानी का भव्य दरबार सजाया जाएगा। मैया का श्रृंगार संरक्षक व बालकेश्वर महादेव मंदिर के महंत कपिल नागर द्वारा किया जाएगा। वासुदेव कुटुंबकम की भावना के साथ फलाहार के बाद सनातन धर्म को मानने वाले महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। अपील की गई कि सनातन धर्म की जाग्रति के लिए और बच्चों को अपनी संस्कृति का परिचय कराने को कार्यक्रम में जरूर लाए। कार्यक्रम की जिम्मेदारी संयोजक के रूप में उमेश बाबू अग्रवाल, विकल गर्ग, शेखर अग्रवाल, आशीष अग्रवाल और संजय जैन को दी गई है। इस अवसर पर सह संस्थापक मयंक अग्रवाल, महामंत्री विजय अग्रवाल, कुलभूषण गुप्ता, अजय अग्रवाल, रवीन्द्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version