किन्नर और अन्य महिलाएं लंबी अग्नि रेखा पर नंगे पांव चलती हुई माता की अग्नि परीक्षा में शामिल हुईं।
जमशेदपुर में आस्था और भक्ति की मिसाल पेश करते हुए बिष्टुपुर नर्दन टाउन क्षेत्र में मां मंगला की विशेष पूजा का आयोजन किया गया। इस मौके पर किन्नर समाज और अन्य श्रद्धालु महिलाओं ने नंगे पांव सिर पर कलश लेकर भव्य शोभायात्रा के रूप में माता की मूर्ति स्था
.
महिलाएं नंगे पांव सिर पर कलश लेकर भव्य शोभायात्रा के रूप में माता की मूर्ति स्थापना स्थल तक पहुंचीं।
बच्चों को लांघकर दिया आशीर्वाद
पूजा के दौरान श्रद्धा का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। छोटे-छोटे बच्चे सड़क पर लेटकर मां का स्वागत करते नजर आए और व्रती महिलाएं उन्हें लांघकर आशीर्वाद देती हुई आगे बढ़ीं।
अग्नि कुंड को नगे पांव पार करते श्रद्धालू।
निर्भय रूप से पार किया अग्नि कुंड यहां किन्नर और अन्य महिलाएं बिना किसी डर के लंबी अग्नि रेखा पर नंगे पांव चलती हुई माता की अग्नि परीक्षा में शामिल हुईं।
पूजा संपन्न होने के बाद महिलाओं ने बताया कि यह अग्नि परीक्षा मां मंगला की कृपा से पूरी होती है, जिसमें न तो कोई पीड़ा होती है, न ही पैरों में छाले पड़ते हैं।
उनका विश्वास है कि इस अग्नि परीक्षा के माध्यम से मां स्वयं भक्तों की परीक्षा लेकर उनकी मनोकामना पूर्ण करती हैं।