जमुई-लखीसराय सीमा पर स्थित भलुई गांव में अलाव से जलकर एक महिला झुलस गई। घायल की पहचान द्वारिका यादव की पत्नी सुदामा देवी(65) के रूप में हुई है। सुदामा देवी रविवार की सुबह अपने घर में बोरसी जला रही थीं, तभी अचानक चिनगारी लगने से उनकी साड़ी में आग लग ग
.
उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य जागे और आग को काबू में किया, लेकिन तब तक सुदामा देवी बुरी तरह झुलस चुकी थीं। परिजन उन्हें तत्काल नजदीकी निजी अस्पताल ले गए, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में डॉक्टर अभिषेक गौरव ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (पीएमसीएच) भेज दिया।
बता दें कि पिछले दो महीनों में बोरसी से लगी आग के कारण तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी है और छह से अधिक लोग झुलस चुके हैं, जिनमें अधिकतर वृद्ध महिलाएं हैं। टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी अस्पताल से मिली है और जांच की जा रही है।