Homeउत्तर प्रदेशआजमगढ़ में 190 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह: 228 जोड़ों का...

आजमगढ़ में 190 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह: 228 जोड़ों का हुआ था चयन, 21 ब्लॉकों के वर वधु हुए शामिल – Azamgarh News


आजमगढ़ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 190 जोड़ों का हुआ विवाह।

आजमगढ़ जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में किया गया। प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आयोजित सामूहिक विवाह के लिए 228 अभ्यर्थी पात्र पाए गए थे। जिनमें से 190 जोड़े ही मुख्यमंत्री सामूहिक वि

.

ऐसे में सभी 190 जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम कराया गया और इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने वर वधु को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल ने बताया कि जिले में अभी तक 1436 जोड़ों का विवाह कराया जा चुका है।

आजमगढ़ में वार वधू को आशीर्वाद देती सगड़ी की पूर्व विधायक वंदना सिंह।

प्रति जोड़ों पर खर्च किए जाते हैं 51000

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए प्रति जोड़ो पर 51 हजार रुपये प्रति जुड़े पर खर्च किये जाते हैं। जिसमें लड़की के खाते में 35 हजार रुपये आरटीजीएस के माध्यम से भेजी जाती है। इस सामूहिक विवाह में प्रति जोड़ों को 10 हजार के समान में साड़ी/शूट सेट, भॉवर हेतु फेटा, चुनरी, दूल्हे को पैन्ट का कपड़ा, चांदी की बिछिया 10 ग्राम से 70 ग्राम, पायल 30 ग्राम से 70 टन्च, डिनर सेट, प्रेशर कूकर, ट्रॉली बैग/बक्शा, सामान से भरा हुआ श्रृंगारदानी, घड़ी व मिठाई दिया जाता है। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान 6000 रुपये खाने-पीने, टेन्ट एवं अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च किया जाता है।

आजमगढ़ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 190 जोड़ों का हुआ विवाह।

आजमगढ़ जिले के सावित्री बाई फूले राजकीय पालिटेक्निक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 21 ब्लाक में अहरौला से 8, अतरौलिया से 5, कोयलया से 3, अजमतगढ़ से 4, सठियांव से 9, तरवां से 12, लालगंज से 11, पल्हना से 3, तहबरपुर से 6, जहानागंज से 3, पल्हनी से 6, मार्टिनगंज से 5, ठेकमा से 5, बिलरियागंज से 15, हरैया से 14, महराजगंज से 21, मेंहनगर से 5, मोहम्मदपुर से 7, गिर्जापुर से 13, पवई से 21 तथा फूलपुर से 14 कुल 190 जोड़ों के लिए मंडप बनाये गये।

जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ इन सभी जोड़ों का वैवाहिक संस्कार भी कराया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस सामूहिक विवाह में 228 जोड़े जांच के उपरांत सही और पात्र पाये गये थे। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 190 जोड़े उपस्थित हुए जिनका विवाह कराया गया। इस अवसर पर उपस्थित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version