आरोपी एडवोकेट श्याम सिंह राणा की जमानत अर्जी खारिज हुई
कानपुर में कूटरचित दस्तावेजों के जरिए सीटीएस बस्ती की जमीन बेचने के आरोपी एडवोकेट श्याम सिंह राणा की जमानत अर्जी जिला जज कोर्ट ने सुनवाई के बाद खारिज कर दी। एडवोकेट के जमीन हड़पने के मामले में तीन सदस्यीय कमेटी ने जांच भी की थी। उसमें भी एडवोकेट को द
.
बीती 16 मार्च को कल्याणपुर पुलिस ने एडवोकेट श्याम सिंह राणा को गिरफ्तार किया था। उसपर सीटीएस बस्ती में समाज कल्याण विभाग की जमीन जो कि वृद्ध महिला चन्द्रावती के हक में थी उसके फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन पर कब्जा कर बेचने का आरोप लगा था।
इसी प्रकरण में एडीजीसी ओंकारनाथ वर्मा ने बताया कि श्याम सिंह की ओर से जमानत अर्जी दाखिल की गई थी। अभियोजन की ओर से कोर्ट में उसके खिलाफ 10 मुकदमों का आपराधिक इतिहास पेश किया गया था। बचाव पक्ष के अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित की ओर से झूठा फंसाए जाने का तर्क रखा गया और दो मुकदमे निस्तारित हो जाने और दो मुकदमों में फाइनल रिपोर्ट लग जाने की बात कही गई। दोनों पक्षों को सुनने के बाद जिलाजज ने श्याम सिंह की जमानत अर्जी खारिज कर दी।
तीन सदस्यीय टीम ने की थी जांच पीड़िता चंद्रावती का प्रार्थना पत्र आने के बाद पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के आदेश पर तीन सदस्यीय जांच टीम बनाई गई। एडीएम फाइनेंस, सहायक पुलिस उपायुक्त और समाज कल्याण अधिकारी ने इस मामले की जांच की। जांच में श्याम सिंह राणा के उपर लगाए गए आरोपों को सही पाया। टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट भी कोर्ट में पेश की थी जिसके बाद न्यायालय ने इस मामले में प्रथम दृष्ट्या गंभीर अपराध कारित होने की आशंका में जमानत अर्जी खारिज कर दी।
अब जानिए क्या था पूरा मामला
सीटीएस बस्ती मकान संख्या-10 में रहने वाली बुजुर्ग महिला चंद्रावती ने 12 सितंबर 2024 को कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें सीटीएस बस्ती में रहने वाला एडवोकेट श्याम सिंह राणा पर समाज कल्याण विभाग द्वारा पट्टे पर दी गई जमीन पर कब्जा कर लेने का आरोप लगाया था। इसके लिए एडवोकेट ने फर्जी वसीयत, बिक्री अनुबंध, इकरारनामा और फर्जी डीड तैयार कराई थी। जमीन का काफी हिस्सा बेच भी दिया। महिला ने इसका विरोध किया तो मारपीट की और गाली-गलौज करते हुए हत्या कर देने की धमकी दी थी।