Last Updated:
Makar Rashifal: ज्योतिषी कविता जांगिड़ के मुताबिक, 3 अप्रैल, गुरुवार को मकर राशि के चंद्रमा वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे. आज रोहिणी नक्षत्र में सृष्टि तिथि रहेगी. आज का दिन प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए खास रहेगा. आ…और पढ़ें
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए 3 अप्रैल, गुरुवार का दिन बेहद खास रहने वाला है. आज का दिन विशेष रूप से मकर राशि के प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए खास है. क्योंकि मकर राशि के लवर्स आज वैवाहिक बंधन में बंध सकते हैं. दांपत्य जीवन में भी आज पति-पत्नी के बीच संबंध मधुर रहेंगे. लेकिन स्वास्थ्य को लेकर चिंता और तनाव जैसी स्थिति बनी रहेगी.
कोटा की ज्योतिषी कविता जांगिड़ के मुताबिक, 3 अप्रैल, गुरुवार को मकर राशि के चंद्रमा वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे. आज रोहिणी नक्षत्र में सृष्टि तिथि रहेगी. ज्योतिषी का कहना है कि आज का दिन प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए खास रहेगा. क्योंकि आज उनके परिणय संबंध तय हो सकते हैं.
पति-पत्नी के बीच संबंध मधुर बने रहेंगे
आज मकर राशि के दांपत्य जीवन में भी पति-पत्नी के बीच संबंध मधुर बने रहेंगे. लेकिन स्वास्थ्य को लेकर चिंता और तनाव की स्थिति बनी रहेगी.व्यापारी वर्ग के लोगों को आज व्यापार में लाभ मिलेगा. उनके व्यापार का विस्तार भी होगा.लेकिन नौकरीपेशा लोगों के ऊपर आज कार्य का भार बना रहेगा.ऑफिस में किसी से वाद-विवाद होने की भी पूर्ण संभावना है.मकर राशि के जातक आज किसी यात्रा पर जा सकते हैं. अनावश्यक खर्च भी बना रहेगा, इसलिए मकर राशि के जातकों को खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा.
जरूर करें यह उपाय
मकर राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन थोड़ा भारी है. क्योंकि, मानसिक स्थिति कमजोर रहने के योग हैं. डिप्रेशन और तनाव के भी योग बन रहे हैं, इसलिए स्टूडेंट्स को सावधानी रखनी होगी. ज्योतिष के अनुसार, मकर राशि के जातक आज पेट संबंधी रोग से ग्रसित हो सकते हैं. इसलिए बाहर के खान-पान से बचने की कोशिश करें. आज के दिन को शुभ बनाने के लिए मकर राशि के जातकों को 11 हल्दी की गांठ लेकर भगवान विष्णु के मंदिर में चढ़ानी चाहिए.