Homeराशिफलआज बन रहे यात्रा के योग, सतर्क रहें नहीं तो लगेगी चोट,...

आज बन रहे यात्रा के योग, सतर्क रहें नहीं तो लगेगी चोट, कर लें ये उपाय


Last Updated:

Tula Rashifal: पूर्णिया के आचार्य बंशीधर झा कहते हैं कि आज दिनांक 19 जनवरी 2025 दिन रविवार तुला राशि वाले जातक का राशिफल ठीक ठाक रहेगा. तुला राशि वाले जातक का आज का दिन रविवार शरीर स्वास्थ्य के दृष्टि से कमजोर हो सकता है.

X

आज यात्रा के समय लग सकती है चोट, रहे सतर्क

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. परंतु कुछ कारणों से आपको चोट लग सकती हैं. आपके दाम्पत्य जीवन मे भी होगा खटपट के साथ होगा आर्थिक नुकसान. छात्रों का मन आशांत रहेगा. जानें उपाय

वही जानकारी देते हुए पूर्णिया के आचार्य बंशीधर झा कहते हैं कि आज दिनांक 19 जनवरी 2025 दिन रविवार तुला राशि वाले जातक का राशिफल ठीक ठाक रहेगा. तुला राशि वाले जातक का आज का दिन रविवार शरीर स्वास्थ्य के दृष्टि से कमजोर हो सकता है. विशेष तौर पर आज के दिन खान-पान पर ध्यान देने की जरूरत है.

आज पैसा देने से बचें
वहीं आज यात्रा की संभावना बन रही है. यात्रा के दौरान आपको सतर्कता बरतना होगा नही तो चोट लगने की संभावना बन रही है. साथ ही आर्थिक नुकसान भी हो सकता है. इसलिए यात्रा के समय सतर्कता जरूर बरते. आज का दिन आर्थिक दृष्टि से आज का समय अच्छा रहेगा परंतु किसी को पैसा देने से परहेज करना चाहिए. अन्यथा आर्थिक क्षति होगी. मित्रों का सहयोग मिलेगा. वहीं पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को आज मन अशांत रहेगा. पढ़ाई में बहुत कम मन लगेगा. आपके दाम्पत्य जीवन को लेकर आज आप परेशान हो सकते हैं. पति-पत्नी में वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. उच्च पदस्थ लोगों का सहयोग तो मिलेगा परंतु उच्च पदस्थ लोगों से ही आपको निराश भी हाथ लगेगी.

आज के दिन करें ये जरूरी उपाय
पूर्णिया के आचार्य वंशीधर झा कहते है कि ऐसे में आज तुला राशि वाले जातक को आज के दिन शंकर भगवान का विशेष पूजन करना चाहिए. वहीं साथ में शहद हल्दी का सेवन करें और रात को सोते समय गर्म पानी पीना आपको अधिक लाभ देगा. वही आज आप मछली को चारा खिलाये इससे अति लाभ होगा. वही आज के दिन आप गुलाबी रँग के वस्त्र का धारण करें. जिससे आपका दिन और बेहतर होगा.

homeastro

आज बन रहे यात्रा के योग, सतर्क रहें नहीं तो लगेगी चोट, कर लें ये उपाय



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version