Homeछत्तीसगढसैफ अली खान के संदिग्ध हमलावर से कई घंटे पूछताछ: रिश्तेदार...

सैफ अली खान के संदिग्ध हमलावर से कई घंटे पूछताछ: रिश्तेदार के घर जा रहा था जांजगीर-चांपा, आज दुर्ग से रिमांड पर लेगी मुंबई पुलिस – Chhattisgarh News


सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में संदेही से पूछताछ की गई।

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया है। शनिवार देर रात मुंबई पुलिस दुर्ग आरपीएफ पोस्ट पहुंची, जहां कई घंटे तक आकाश कन्नौजिया से पूछताछ की गई। पुलिस आज ट्रांजिट रिमांड पर उसे मुंबई ले जा सकती

.

दरअसल, मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमले के संदिग्ध की फोटो दुर्ग आरपीएफ को भेजी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से भाग गया है। शनिवार दोपहर डेढ़ बजे जैसे ही ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंची, आरपीएफ ने ट्रेन की हर बोगी की जांच की।

दुर्ग आरपीएफ ने संदेही को हिरासत में लेकर रात में पूछताछ की।

रिश्तेदार के घर जा रहा था चांपा

आरपीएफ ने जनरल बोगी में बैठे युवक आकाश कैलाश कन्नौजिया से फोटो की मिलान कर उसे हिरासत में लिया। आकाश कैलाश कन्नौजिया बताया। उसने पुलिस को बताया कि, वो मुंबई के कोलाबा का रहने वाला है। जांजगीर चांपा में अपने किसी रिश्तेदार के पास जा रहा था।

दुर्ग आरपीएफ ने मुंबई पुलिस को फोटो भेजकर कन्फर्म किया। इसके बाद आरपीएफ ने संदेही को आरपीएफ पोस्ट के अंदर बैठाए रखा। संदेही के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस से पीएसआई प्रदीप फूंदे और पीसी योगेश नरवड़े​​​​​​ फ्लाइट से रात 8 रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे।

रात 8 बजे रायपुर पहुंची मुंबई पुलिस।

संदेही से रात में हुई पूछताछ

रायपुर एयरपोर्ट से कैब बुक कर दुर्ग आरपीएफ पोस्ट पहुंचे और संदेही से कई घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के बाद रात लगभग 12 बजे दोनों अधिकारियों ने खाना खाया, फिर आरपीएफ पोस्ट जाकर दोबारा पूछताछ की।

पीएसआई प्रदीप फूंदे ने बताया कि, वो संदेही को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लेकर जाएंगे। वहां जांच की जाएगी। इसके बाद ही यह तय होगा कि वो आरोपी है या नहीं।

दुर्ग आरपीएफ पोस्ट में संदेही से पूछताछ की गई।

क्या है पूरा मामला ?

मुंबई में एक्टर सैफ अली खान पर 15 जनवरी की देर रात घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया था। घटना मुंबई के खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर रात करीब 2.30 बजे हुई। हमले में एक्टर को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा था। हमले में चाकू का टुकड़ा पीठ पर भी फंसा था। घायल सैफ को रात में ही लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है।

मुंबई पुलिस ने दुर्ग आरपीएफ को भेजी थी संदेही की ये फोटो।

सैफ बेटे तैमूर के साथ अस्पताल में पैदल दाखिल हुए थे

लीलावती अस्पताल के डॉ. नितिन डांगे ने बताया था कि, सैफ अपने बेटे तैमूर के साथ अस्पताल के भीतर पैदल आए थे। उनके हाथ पर दो घाव थे। एक घाव गर्दन पर भी था जिसकी प्लास्टिक सर्जरी हुई है। स्पाइन के पास से फंसा चाकू का टुकड़ा ऑपरेशन से निकाला गया है।

सैफ को इन्फेक्शन से बचाने के लिए डॉक्टर्स ने विजिटर्स पर रोक लगा दी है। डॉक्टर ने बेड रेस्ट की सलाह दी है। उम्मीद है कि एक हफ्ते में रिकवरी हो जाएगी।

मेड ने बताया- हमलावर ने एक करोड़ रुपए मांगे थे

यह घटना सैफ-करीना के बच्चों तैमूर-जेह के कमरे की बताई जा रही है, जहां बच्चों की देखभाल करने वाली मेड (नैनी) अरियामा फिलिप उर्फ लीमा मौजूद थी। उसने पुलिस को बताया कि उसे बाथरूम के पास एक परछाई नजर आई थी।

उसे लगा कि करीना शायद अपने छोटे बेटे को देखने आई होंगी, लेकिन तभी एक व्यक्ति दिखा, जिसने उसे धमकाया और एक करोड़ रुपए की मांग की। हमलावर को देखकर मेड चीखी। आवाज सुनकर सैफ अली खान बच्चों के कमरे में पहुंचे। सैफ को देखते ही अज्ञात शख्स ने उन पर हमला कर दिया। आरोपी और सैफ के बीच हाथापाई हुई। इस बीच दूसरी मेड भी आ गई।

……………………………………………….

इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए…

सैफ अली खान हमला केस..छत्तीसगढ़ से संदिग्ध हिरासत में: दुर्ग RPF ने ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा, पूछताछ करने पहुंची मुंबई पुलिस

इस तस्वीर के आधार पर आरोपी को दुर्ग RPF ने हिरासत में लिया है।

एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ से पकड़ा गया है। शनिवार को मुंबई पुलिस के इनपुट पर दुर्ग स्टेशन से आरोपी को हिरासत में लिया गया। RPF ने उसे दोपहर करीब 1.30 बजे ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से उतारा। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version