Homeराज्य-शहरआज शाम इंदौर से चलेगी इंदौर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस: सुपरफास्ट स्पेशल का...

आज शाम इंदौर से चलेगी इंदौर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस: सुपरफास्ट स्पेशल का संचालन शुक्रवार और रविवार को होगा – Indore News



पश्चिम रेलवे ने ग्रीष्मकालीन अवकाश को ध्यान में रखकर स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। शुक्रवार शाम से इंदौर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू होगा। इंदौर-ह.निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल का संचालन शुक्रवार और रविवार को किया जाएगा। इंदौर से यह ट्रेन आज शाम

.

शुक्रवार को शाम 5 बजे रवाना होकर शनिवार सुबह 5 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से प्रति शनिवार और सोमवार को सुबह 8.20 बजे रवाना होकर रात नौ बजे इंदौर पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, शामगढ़, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, मथुरा में रुकेगी। ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर, जनरल क्लास कोच होंगे।

इधर, रेलवे ने महू-इंदौर-पटना के बीच गुरुवार से स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। यह ट्रेन 26 जून तक प्रति गुरुवार महू से और प्रति शुक्रवार पटना से रवाना होगी। महू-इंदौर-पटना एक्सप्रेस गुरुवार शाम 7.15 बजे इंदौर से रवाना हुई, जो आज शाम 6.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन पटना से आज रात 8.20 बजे रवाना होगी और कल रात 11.20 बजे इंदौर पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version