Homeराज्य-शहरआज हरसूद आएंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव: जनजातीय, वन समिति सम्मेलन...

आज हरसूद आएंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव: जनजातीय, वन समिति सम्मेलन में लेंगे हिस्सा; आदिवासियों को बांटेंगे टॉर्च युक्त छड़ी – Khandwa News



मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को खंडवा के हरसूद आ रहे है। वे दोपहर करीब डेढ़ बजे हरसूद पहुंचेंगे। जहां जनजातीय और वन समिति सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे तेंदुपत्ता के लाभांश का वितरण करेंगे, वहीं 1200 आदिवासी बुजुर्गों को टॉर्च युक्त छड़ी

.

बता दें कि, छड़ी का वितरण मंत्री विजयशाह अपने निजी खर्च से करेंगे। आदिवासी बुजुर्गों को जो छड़ी दी जाएगी, वह मल्टीपरपज छड़ी है। छड़ी में सायरन बजेगा, अंधेरे में टॉर्च का काम करेगी और एफएम से संगीत सुनने के साथ ही फोल्ड कर बैंग में भी रखी जा सकेंगी। इसके अलावा हरसूद में बने 100 बेड के अस्पताल का लोकार्पण होगा।

इधर, कार्यक्रम में 30 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था बनाई गई है। खंडवा, बैतूल, हरदा और बुरहानपुर की वन समितियां शामिल होंगी। सीएम के तय कार्यक्रम के मुताबिक, वे हरसूद के सम्मेलन में विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 3 बजे हरसूद से चारखेड़ा जाएंगे। जहां कॉटेज का लोकार्पण व तितली पार्क का भ्रमण करेंगे। साढ़े 3 बजे हेलीपैड से इंदौर के लिए रवाना होंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version