पटना के फतुहा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं एक शख्स घायल हो गया। पहली घटना में फतुहा के गोविंदपुर निवासी मनीष कुमार (30) की मौत हो गई। मनीष बेलदारी चक में खैनी की दुकान चलाते थे।
.
गुरुवार की देर शाम को मनीष अपनी दुकान बंद कर ऑटो से घर लौट रहे थे। मोहिउद्दीनपुर गांव के पास बिहटा-सरमेरा पथ पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मनीष की मौके पर ही मौत हो गई।
जाम में फंसे बाइक को ट्रक ने मारी टक्कर
पहली दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई और जाम लग गया। इसी दौरान एक और ट्रक ने जाम में फंसे बाइक सवार को टक्कर मार दी। घायल चंदन कुमार (45) को पहले फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टर संतोष कुमार ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया। चंदन कुमार नालंदा जिले के गजराज बीघा के रहने वाले हैं।