Homeराशिफलआज ही बंद कर दीजिए दूसरों की चीजें मांगकर इस्तेमाल करना, सोच...

आज ही बंद कर दीजिए दूसरों की चीजें मांगकर इस्तेमाल करना, सोच भी नहीं सकते हो सकता है इतना नुकसान! जानें जरूरी वास्तु टिप्स


Vastu Tips : हमारे जीवन में सुख, शांति और सफलता पाने के लिए कई छोटी छोटी बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. वास्तु शास्त्र में भी ऐसी कई बातें बताई गई हैं, जिनका पालन करके हम जीवन में आने वाली परेशानियों से बच सकते हैं. लेकिन अक्सर लोग अनजाने में कुछ ऐसी चीजें दूसरों से मांगकर इस्तेमाल कर लेते हैं, जो उनके लिए मुसीबत का कारण बन जाती हैं. आज भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बताएंगे कि कौन सी चीजें ऐसी हैं, जिन्हें मांगकर उपयोग करना जीवन में मुश्किलें खड़ी हो सकती है.

1. किसी और की घड़ी पहनना
वास्तु शास्त्र के अनुसार घड़ी न केवल समय बताती है, बल्कि यह हमारी ऊर्जा से भी जुड़ी होती है. जब आप किसी दूसरे की घड़ी पहनते हैं, तो आप उसकी ऊर्जा को भी अपने साथ जोड़ लेते हैं. अगर सामने वाले व्यक्ति के जीवन में कोई परेशानी चल रही है, तो उसकी नकारात्मक ऊर्जा आपके जीवन में भी प्रवेश कर सकती है. इससे आपके अच्छे समय पर भी असर पड़ सकता है और अचानक मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इसलिए कोशिश करें कि कभी भी किसी की घड़ी मांगकर न पहनें.

यह भी पढ़ें – कर्क सहित 4 राशियां हैं बृहस्पति की प्रिय, जन्मजात लीडर होते हैं ये लोग, निवेश के मामलों में भी किस्मत देती है साथ

2. रूमाल मांगकर उपयोग करना
रूमाल एक निजी चीज होती है, जिसे हर व्यक्ति अपने साथ रखता है. वास्तु मान्यताओं के मुताबिक, अगर आप किसी दूसरे का रूमाल मांगकर इस्तेमाल करते हैं, तो आपके और उस व्यक्ति के बीच का रिश्ता बिगड़ सकता है. कई बार तो यह रिश्ता टूटने की नौबत भी आ जाती है. इसके अलावा रूमाल से जुड़ी ऊर्जाएं भी आपस में टकरा सकती हैं, जो आपसी विश्वास को कमजोर कर सकती हैं. इसलिए हमेशा अपना रूमाल खुद साथ रखें और दूसरों से मांगने से बचें.

3. अंगूठी मांगकर पहनना
अंगूठी भी एक बेहद निजी वस्तु मानी जाती है. यह न सिर्फ पहनने वाले के भाग्य और सेहत से जुड़ी होती है, बल्कि इसके जरिए ग्रहों की ऊर्जा का भी असर पड़ता है. जब आप किसी और की अंगूठी मांगकर पहनते हैं, तो आप उसके साथ जुड़ी नकारात्मक शक्तियों को भी अपने जीवन में ले आते हैं. इससे न सिर्फ धन संबंधी दिक्कतें बढ़ सकती हैं, बल्कि सेहत पर भी बुरा असर पड़ सकता है. इसलिए अंगूठी जैसी वस्तु को कभी भी किसी से मांगकर पहनने की गलती न करें.

यह भी पढ़ें – बड़ी कमाल की हैं ये 5 फेंगशुई टिप्स, मालामाल बनने के लिए जरूर करें उपाय, निगेटिव एनर्जी भी घर से होगी दूर!

4. चश्मा मांगना भी कर सकता है नुकसान
बहुत से लोग बिना सोचे समझे किसी का चश्मा मांगकर पहन लेते हैं, खासकर तब जब अपना चश्मा भूल जाएं या टूटा हो. लेकिन वास्तु शास्त्र में इसे भी अशुभ माना गया है. चश्मा देखने की शक्ति से जुड़ा होता है, और किसी और का चश्मा पहनने से आपकी सोचने और निर्णय लेने की क्षमता पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. इसलिए चाहे जैसी भी जरूरत हो, चश्मा हमेशा अपना ही इस्तेमाल करें.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version