पूर्णिया में कोचिंग सेंटर में आग लगी है। कोचिंग सेंटर एक घर में चलता था, जिसके पहली मंजिल पर शॉर्ट-सर्किट की वजह से लपटें फैली। अगलगी में बेंच, डेस्क पूरी तरह से जलकर राख हो गया। घर में मौजूद लोग किसी तरह बाहर निकले।
.
सूचना के बाद मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंची। आग सहायक खजांची हाट थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पीछे शरदा नगर स्थित फिजिक्स के जाने माने प्रोफेसर संजय भगत उर्फ मुन्ना सर के घर में लगी।
घर में बने कोचिंग सेंटर वाले कमरे से भड़की आग।
कंपटीशन की कक्षाएं चलती हैं
संजय भगत उर्फ मुन्ना सर ने बताया कि कोरोना काल से मैं घर के पहली मंजिल के कमरे से फिजिक्स का ऑनलाइन क्लास चलाता हूं। कोरोना के बाद मैंने कोचिंग को दूसरी जगह पर शिफ्ट कर दिया था। मगर कमरे से अभी भी कंपटीशन की कक्षाएं चल रही थीं।
आज अचानक कोचिंग क्लास वाले कमरे से आग की लपटे उठती हुई दिखाई दी। कुछ ही देर में आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद घर में मौजूद सभी लोग किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर निकले।
मौके पर पहुंची दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू।
लाखों के नुकसान का अनुमान
स्थानियों ने आपसी सहयोग से आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की, मगर बुझने के बजाय लपटे और भड़क उठी। घर में हुई अगलगी की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद आग की लपटों पर काबू पाने फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची।
घंटों की मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। लाखों के नुकसान का अनुमान है।