विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा और AAP नेता अमन अरोड़ा।
ग्रेनेड मामले में आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का बयान सामने आने के बाद एक बार फिर आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रधान अमन अरोड़ा ने स्पष्ट किया है कि को
.
AAP ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा है कि आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा बाजवा के समर्थन में दिया गया बयान पंजाब की शांति के खिलाफ एक साजिश हो सकता है। AAP ने प्रताप बाजवा के उस बयान को लेकर सवाल उठाया जिसमें उन्होंने कहा था कि “50 ग्रेनेड भारत लाए जा चुके हैं।” इस बयान का समर्थन अब खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने किया है, जो पाकिस्तान से संचालित होता है।
पार्टी ने आशंका जताई है कि पन्नू और बाजवा दोनों के बयान एक जैसे क्यों हैं? क्या बाजवा का भी पाकिस्तान से कोई संपर्क है?
आम आदमी पार्टी की तरफ से की गई पोस्ट।
जानें क्या लिखा है AAP की पोस्ट में
आप ने कहा कि एक तरफ आतंकी पन्नू भारत में दहशत फैलाने की धमकियां देता है और दूसरी तरफ बाजवा उसके सुर में सुर मिलाते दिखाई देते हैं। इससे साफ है कि यह कोई साधारण संयोग नहीं, बल्कि गहरी साजिश का संकेत हो सकता है।
आम आदमी पार्टी ने सवाल किया है कि आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने कांग्रेस नेता प्रताप बाजवा के समर्थन में बयान दिया। क्या यह पंजाब में आतंक फैलाने की एक और नई साजिश है?
इसके साथ ही दूसरा सवाल भी उठाया है और कहा है कि पाकिस्तान से सीधे संबंध रखने वाले आतंकी पन्नू और बाजवा की तरफ से एक जैसे बयान दिए जा रहे हैं। क्या पन्नू की तरह प्रताप बाजवा का भी पाकिस्तान से कनेक्शन है?
क्या था मामला?
कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान दावा किया था कि “पंजाब में 50 ग्रेनेड आ चुके हैं और राज्य को अस्थिर करने की साजिश रची जा रही है।” इस बयान के बाद खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर बाजवा के बयान की पुष्टि करते हुए समर्थन जताया।
पन्नू ने इस वीडियो में यह कहा कि बाजवा ने जो कहा है, वह बिल्कुल सही है और भारत में खालिस्तान समर्थकों के पास हथियार पहुंच चुके हैं। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने दोनों के बयानों की समानता पर सवाल उठाया और इसे एक बड़ी साजिश की आशंका बताया।
AAP का कहना है कि यह कोई सामान्य मेल नहीं हो सकता कि एक तरफ एक भारतीय नेता ग्रेनेड की बात कर रहा है और उसी बात की पुष्टि एक आतंकी कर रहा है, जो पाकिस्तान में बैठा हुआ है। पार्टी ने मांग की है कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।
हाईकोर्ट से गिरफतारी पर रोक
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने बुधवार को ही पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया और निर्देश दिया कि कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा को उनके पंजाब में 50 बम पहुंच चुके हैं’ वाले बयान के संबंध में अगली सुनवाई की तारीख 22 अप्रैल तक गिरफ्तार न किया जाए।
इस आदेश के बाद AAP के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि बाजवा को ये राहत शर्तों पर दी गई है। जिसमें एक जांच में सहयोग देने, विदेश ना जाने और इस मामले में कोई और बयान जारी ना करने की शर्तों पर राहत दी गई है।