हिसार जिले के आदमपुर में अपनी मौसी के घर आई गांव चांदपुरा निवासी एक 20 वर्षीय लड़की सुबह 4:20 बजे बाथरुम करने के लिए गई थी और घर वालों को बिना कुछ बताए कहीं चली गई। 4 दिन बीतने के बाद भी लड़की घर पर वापस नहीं लौटी। परिजनों की शिकायत कर आदमपुर पुलिस न
.
रात में खाना खाकर सोया था परिवार
आदमपुर पुलिस को दी शिकायत में आदमपुर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि आदमपुर में पिछले 1 साल से उनकी मौसी की लड़की उनके पास रहती थी। जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष है। उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को रात्रि के समय करीब 11 बजे हम सभी परिवार के सदस्य खाना खाकर सो गए थे। सुबह क़रीबन 4:20 बजे मेरी मौसी की लड़की उठी और कहा कि मैं बाथरुम करके आ रही हूं। जिसके काफी समय बाद भी वापस नहीं आई।
थाना आदमपुर, हिसार।
फोन भी किया बंद
उन्होंने बताया कि उनकी मौसी की बेटी घर वालों को बिना बताए कहीं पर चली गई है। जब काफी देर तक वापस नहीं आई, तो सारे परिवार ने लड़की की तलाश शुरू की और अपने आस पड़ोस व जान पहचान की जगह पर उसे ढूंढा और रिश्तेदारी में भी पता किया, लेकिन कहीं पर भी लड़की का कोई सुराग नहीं लग पाया। उन्होंने बताया कि लापता हुई मेरी मौसी की लड़की घर से जाते समय मोबाइल भी साथ लेकर गई है और वह फोन अब बंद आ रहा है।
जांच में जुटी पुलिस
आदमपुर पुलिस में आदमपुर निवासी व्यक्ति की शिकायत पर लड़की के घर से बिना बताए चले जाने और संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने के मामले में केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है तथा लड़की की तलाश की जा रही है।