हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी राहत दी है। कर्मचारियों और पेंशनरों की मांग को लेकर सरकार ने महंगाई भत्ते को मंजूरी दे दी है। सरकार ने कर्मचारी और पेंशनरों का महंगाई भत्ता 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी कर दिया है।
.
महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को इसी साल 1 जनवरी से मूल वेतन और पेंशन, पारिवारिक पेंशन लाभार्थियों को लाभ मिलेगा। सबसे अच्छी बात यह है कि अप्रैल यानी मई में आने वाली सैलरी में ही डीए दिया जाएगा। हरियाणा के करीब छह लाख नियमित कर्मचारियों और पेंशनर्स को आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ मिलेगा। इनमें करीब तीन लाख नियमित कर्मचारी और तीन लाख पेंशनर्स शामिल हैं।
यहां पढ़िए वित्त विभाग का ऑर्डर…
ऑर्डर की 3 जरूरी बातें…
1. बढ़ा हुआ डीए और डीआर अप्रैल, 2025 के वेतन और पेंशन-पारिवारिक पेंशन के साथ भुगतान किया जाएगा और जनवरी, 2025 से मार्च, 2025 के महीनों के लिए बकाया मई, 2025 के महीने में भुगतान किया जाएगा।
2. महंगाई भत्ते और महंगाई राहत के कारण 50 पैसे और उससे अधिक के अंशों का भुगतान अगले उच्चतर रुपए में पूर्णांकित किया जा सकता है और 50 पैसे से कम के अंशों को अनदेखा किया जा सकता है।
3. इस आदेश की प्रति वित्त विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.finhry.gov.in से डाउनलोड की जा सकती है।