Homeझारखंडआदित्यपुर में जानलेवा हमला और लूट का मामला: दो हिस्ट्रीशीटर अपराधी...

आदित्यपुर में जानलेवा हमला और लूट का मामला: दो हिस्ट्रीशीटर अपराधी गिरफ्तार, चापड़ और लूटा गया माल बरामद – Jamshedpur (East Singhbhum) News



आदित्यपुर में जानलेवा हमला और लूट मामले का खुलासा

सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना पुलिस ने एक सफलता हासिल की है। पुलिस ने जानलेवा हमले और लूटपाट के मामले में दो हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शेख रहमत अली उर्फ मिलू और शाहिद हुसैन उर्फ नेगड़ी के रूप में हुई है

.

14 मार्च के दोपहर की घटना

घटना 14 मार्च को दोपहर करीब तीन बजे की है। मुस्लिम बस्ती रेलवे लाइन के पास शर्मा बस्ती में जयराम महतो पर हमला हुआ था। अपराधियों ने उनसे 2300 रुपए और मोबाइल लूट लिया था। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के मुताबिक पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम बनाई गई थी। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। दोनों का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है। अब इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version