आदित्यपुर में जानलेवा हमला और लूट मामले का खुलासा
सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना पुलिस ने एक सफलता हासिल की है। पुलिस ने जानलेवा हमले और लूटपाट के मामले में दो हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शेख रहमत अली उर्फ मिलू और शाहिद हुसैन उर्फ नेगड़ी के रूप में हुई है
.
14 मार्च के दोपहर की घटना
घटना 14 मार्च को दोपहर करीब तीन बजे की है। मुस्लिम बस्ती रेलवे लाइन के पास शर्मा बस्ती में जयराम महतो पर हमला हुआ था। अपराधियों ने उनसे 2300 रुपए और मोबाइल लूट लिया था। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के मुताबिक पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम बनाई गई थी। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। दोनों का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है। अब इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।