धनबाद, झारखंड – “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तरीय शिविरों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, धनबाद द्वारा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रचार-प्रसार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जा रहा है।इसी क्रम में, आज धनबाद नगर निगम क्षेत्र के लोयाबाद स्थित राजकीयकृत वासुदेव गांधी स्मृति हाई स्कूल में आयोजित शिविर में झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, सर्वजन पेंशन योजना, अबुआ आवास योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना समेत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी गई। लोगों को बताया गया कि वे “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” शिविर में आकर अपने आवेदन जमा कर संबंधित योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, धनबाद द्वारा नुक्कड़ नाटक के बाद शिविर में मौजूद सभी लोगों के बीच पंपलेट का वितरण कर उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही, जनसंपर्क विभाग द्वारा शिविरों में लगाए गए सेल्फी स्टैंड में स्कूली बच्चों समेत सभी लोगों ने उत्साहपूर्वक सेल्फी भी ली।इस पहल का उद्देश्य जनता को राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना और उन्हें उनके लाभों से अवगत कराना है।