Homeराशिफलशुक्र के बाद बुध ग्रह भी मीन राशि में वक्री, नौकरी व...

शुक्र के बाद बुध ग्रह भी मीन राशि में वक्री, नौकरी व कारोबार के मामले में ये 4 राशियां रहें संभलकर


Last Updated:

Mercury in Pisces: ग्रहों के राजकुमार बुध मीन राशि में वक्री चाल चल चुके हैं और अब वह 17 मार्च तक इस अवस्था में रहेंगे और फिर वक्री चाल से ही अस्त भी हो जाएंगे. बुध ग्रह की जब चाल बदलती है तो इसका प्रभाव मेष से…और पढ़ें

बुध मीन राशि में वक्री 2025

हाइलाइट्स

  • बुध ग्रह 15 मार्च को मीन राशि में वक्री हुए.
  • मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मीन राशियों पर वक्री बुध का प्रभाव.
  • नौकरी और व्यापार में इन राशियों को सावधानी बरतनी होगी.

बुध ग्रह 15 मार्च दिन शनिवार को मीन राशि में वक्री कर चुके हैं. बुध 27 फरवरी से मीन राशि में मौजूद हैं लेकिन अब वह वक्री हुए हैं और 17 मार्च को अस्त भी हो जाएंगे, इसके बाद 28 मार्च को मीन राशि में उदय भी हो जाएंगे. बुध से पहले शुक्र ग्रह भी मीन राशि में वक्री अवस्था में चल रहे हैं. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, मिथुन और कन्या राशि के स्वामी बुध जब वक्री अवस्था यानी उल्टी दिशा में चलने लगते हैं, तब इसका प्रभाव मेष से मीन तक सभी 12 राशियों पर रहता है. बुध की उल्टी चाल चलने से कई राशियों को उल्टा यानी प्रतिकूल प्रभाव का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं बुध के वक्री अवस्था में चलने से किन किन राशियों को उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है…

वक्री बुध का मिथुन राशि पर प्रभाव
बुध ग्रह आपकी राशि से 10वें भाव में वक्री करने वाले हैं. इस दौरान परिवार के सदस्यों में प्रॉपर्टी की वजह से मतभदे या बहसबाजी की आशंका बन रही है और लव लाइफ में भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. नौकरी पेशा जातकों पर इस अवधि में काम का दबाव बढ़ेगा और कार्यक्षेत्र में कई तरह के उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. वहीं बुध की वक्री चाल से व्यापार करने वालों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है, इस अवधि में अनावश्यक डील से बचें और उधारी में माल देने से बचें.

वक्री बुध का कन्या राशि पर प्रभाव
बुध आपकी राशि से सातवें भाव में वक्री करने वाले हैं. इस दौरान दोस्तों और प्रियजनों के साथ रिश्तों में खटास आ सकती है और परिवार के कुछ सदस्यों के बीच आपसी समझ में कमी भी देखने को मिल सकती है. नौकरी करने वाले ऑफिस में अपने काम से काम रखें और अधिकारियों के साथ किसी भी तरह के विवाद से बचें अन्यथा आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है और नौकरी बदलने के बारे में विचार भी कर सकते हैं. वहीं व्यापारियों को इस अवधि में प्रतिद्वंदियों से कड़ी टक्‍कर मिलेगी, जिसकी वजह से आर्थिक नुकसान हो सकता है और अन्य योजनाओं पर कार्य करने की आवश्यकता पड़ेगी.

वक्री बुध का वृश्चिक राशि पर प्रभाव
बुध ग्रह आपकी राशि से पांचवे भाव में वक्री कर चुके हैं. इस दौरान हर कार्य में असंतुष्ट महसूस करेंगे और बच्चों की सेहत को लेकर भी चिंतित रहेंगे. इस अवधि में धन का लेन देन और बड़ा निर्णय लेने से बचें. नौकरी करने वालों की बात करें तो ऑफिस में काम का दबाव बढ़ेगा और साथ काम करने वालों का भी सहयोग कम मिलेगा, जिसकी वजह से काम को समय पर पूरा करने में परेशानी आ सकती है. वहीं व्यापारी अगर किसी योजना पर कार्य कर रहे हैं तो काफी सावधानी बरतें क्योंकि बुध की चाल से अधिक नुकसान होने की आशंका बन रही है, इससे व्यापार में अस्थिरता आ सकती है.

वक्री बुध का मीन राशि पर प्रभाव
बुध आपकी राशि के लग्न भाव अर्थात पहले स्थान पर वक्री कर चुके हैं. इस दौरान जीवनसाथी के साथ वाद विवाद और सुख-सुविधाओं में कमी होने की आशंका बन रही है. नौकरी करने वालों के हाथ से अच्छे अवसर छूट सकते हैं और ऑफिस में कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है. इस अवधि में काम का अधिक दबाव बढ़ सकता है और अधिकारियों से भी समस्या हो सकती है. वहीं व्यापारियों की बात करें तो भाग्य का साथ ना मिल पाने की वजह से मुनाफे में कमी आ सकती है और प्रतिद्वंदियों से कड़ी प्रतिस्‍पर्धा देखने को मिल सकती है, ऐसा होने से व्यापार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे.

homeastro

बुध ग्रह आज मीन राशि में वक्री, इन 4 राशियों को संभलकर रहने की जरूरत



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version