Homeबिहारआपसी विवाद के बाद दंपती ने खाया जहर;पत्नी की मौत: पति...

आपसी विवाद के बाद दंपती ने खाया जहर;पत्नी की मौत: पति भागलपुर रेफर; परिजनों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का लगाया आरोप – Banka News



बांका के पंजवारा थाना क्षेत्र के चचरा गांव में आपसी विवाद के बाद एक दंपती ने जहर खा लिया। जिसके बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई। वहीं अस्पताल ले जाने के दौरान पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति की हालत गंभीर देखते हुए उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल में रेफर कर

.

घटना की सूचना पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने बताया कि एक साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी। जहां मंगलवार की देर रात पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद उसने जहर खा लिया वहीं पत्नी को जहर खाते देख संतोष ने भी उसे खा लिया। वहीं बताया कि उसकी बेटी को दहेज के लिए उसके दामाद और सास-ससुर प्रताड़ित करते थे। जिसे लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होती थी।

घटना की सूचना मिलते ही बुधवार की सुबह पंजवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल की टीम ने भी जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पति की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

जांच में जुटी पुलिस

थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है। आवेदन के अनुसार मामले में पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version